हल्द्वानी : ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ में इंपीरियम स्कूल के तीन बच्चों का चयन

हल्द्वानी| ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी के इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापार के कौशल पचवारी, आद्विका नेगी और…

हल्द्वानी| ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी के इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापार के कौशल पचवारी, आद्विका नेगी और आराध्या चौहान का चयन हुआ है।

तीनों ही खिलाड़ी गौलापार ही नहीं अपितु हल्द्वानी क्षेत्र के उभरते हुए खिलाड़ी है। आद्विका नेगी ने 12 से 13 वर्ग में बालिका वर्ग में जिला नैनीताल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र व अपने गुरुओं और माता-पिता नाम रोशन किया है। साथ ही 9 से 10 बालिका वर्ग में आराध्या चौहान एवं बालक वर्ग में कौशल पचवारी ने अपना हुनर दिखा कर विद्यालय को गौरवंभित किया।

इन सभी बच्चों की सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन करणवीर गंगोला, रणवीर मेहरा, प्रधानाचार्य राधा ऐठानी एवं समस्त अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बच्चों और व्यायाम शिक्षक को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *