HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: दुपहिया चालक को बार—बार गलती पड़ी भारी, गिरफ्तारी के बाद...

ALMORA NEWS: दुपहिया चालक को बार—बार गलती पड़ी भारी, गिरफ्तारी के बाद जिला कारागार भेजा; नशे में मस्त होकर दुपहिया में बिना हेलमेट तीन सवारी बिठाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बार—बार गलती करते पकड़ा जाने वाला एक दुपहिया चालक आज बुरा फंसा। आज वह बिना हेलमेट शराब के नशे में हुड़दंग करते पकड़ा। इसके ऊपर एक और गलती ये कि दुपहिया में तीन सवारी बिठाई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1100 से ऊपर नए मरीज, पांच की मौत

हुआ यूं कि प्रभारी थानाध्यक्ष द्वाराहाट गौरव जोशी द्वारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच मोटर साईकिल संख्या डीएल-3 एसडीजे-9839 में बिना हेलमेट पहने तीन सवारी बिठाकर चालक विकास मैनाली पुत्र हरि प्रसाद मैनाली निवासी हाॅट द्वाराहाट गुजरा, जो चलते वाहन से शोर शराबा कर हुडदंग भी कर रहा था। मनमानी का आलम ये था कि पुलिस टीम द्वारा रोके जाने पर भी वह नहीं रूका। पुलिस उसे आगर तिराहे के पास रोक लिया। पता चला कि वह शराब के नशे में है। मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए विकास मैनाली को गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को सीज कर लिया।

Accident : अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर पिकअप से जा भिड़ा डम्पर, चालक गम्भीर, हल्द्वानी रेफर

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि विकास मैनाली का इससे पहले भी शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालान किया जा चुका है। वह शराब पीकर गाड़ी चलाने का आदी है। उन्होंने बताया कि उसे गिरफ्तारी के बाद न्यायालय पेश किया और न्यायालय द्वारा उसे जिला कारागार भेज दिया गया है।

सल्ट उप चुनाव: मतदान कार्मिकों ने ली दूसरे चरण की तालीम,निर्वाचन कार्य में कोई त्रुटि क्षम्य नहीं होगी—पांडे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments