बाहर से आने वाले गंभीर रोगी और बुजुर्ग ही किये जा सकेंगे होम क्वारंटाइन – डीएम नैनीताल

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने हेतु अन्यत्र राज्यों के रेड, ऑरेन्ज जोन से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य फेसिलिटी के साथ क्वारंटाइन किया…

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने हेतु अन्यत्र राज्यों के रेड, ऑरेन्ज जोन से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य फेसिलिटी के साथ क्वारंटाइन किया जा रहा है। जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि रेड, ऑरेन्ज जोन से आने वाले कैंसर अथवा क्रिटिकल बीमारी से ग्रस्त है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर हो गई है अथवा ऐसे वृद्ध या अत्यधिक लो-इम्यूनिटी के व्यक्ति है जो उच्च संस्थानों से उपचार कर जनपद में लौट रहें हैं को होम क्वारंटाइन की अनुमति दी जाती है मगर मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित चिकित्साधिकारी व नगर मजिस्टेट द्वारा परीक्षण उपरान्त ही क्रिटिकल बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, वृद्ध व्यक्ति को चिकित्सालय संस्थागत अथवा होम क्वारंटाइन करने का निर्णण लिया जायेगा।

जिलाधिकारी बंसल ने निर्देश-दिये है कि रेड, ऑरेन्ज जोन से उपचार उपरान्त आ रहें क्रिटिकल बीमारी से ग्रस्त अथवा लो इम्यूनिटी के वृद्ध व्यक्तियों को भलीभांती परीक्षण कर दिया जाए तथा उपचार दस्तावेजों का भी परीक्षण अवलोकन किया जाए यह भी सुनिश्चित कर दिया जाए कि व्यक्ति क्रिटिकल बीमारी से ग्रस्ति है तथा उसे फेसिलिटी क्वारंटाइन अथवा चिकित्सालय क्वारंटाइन में रखने से त्वरित संक्रमण अथवा जीवन भय का खतरा तो नही है यदि ऐसा है तो उस मरीज को होम क्वारंटाइन की संस्तुति दी जाए साथ ही यह भी देखा जाए कि मरीज के साथ जनपद आगमन में परिवार के कितने व्यक्तियों द्वारा यात्रा की गई है।

यदि होम क्वारंटीन में मरीज की देखभाल करने वाला कोई नही है तो मरीज के साथ यात्रा करने वाले परिजनों को भी होम क्वारंटीन पर विचार किया जाए। यदि होम क्वारंटीन में मरीज की देखभाल हेतु परिजन उपलब्ध है तो मरीज के साथ यात्रा पर आये तीमारदार अथवा परिजनों को संस्थागत क्वांरटीन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि होम क्वारंटीन में किये व्यक्तियों, मरीजों का चिकित्सा टीम द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नियमित मानिटरिंग की जाए तथा स्वास्थ्य परीक्षण, मानिटरिंग की पंजीका में अंकन किया जाए व अंकन पंजिका का समय-समय पर मजिस्ट्रेट व चिकित्साधिकारी से अवलोकन करना सुनिश्चित करेंगे। बंसल ने कहा कि इन अपरिहार्यता के अतिरिक्त रेड, ऑरेन्ज जोन से जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों संस्थागत क्वारंटीन करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *