HomeBreaking Newsसेक्स रैकेट का भंडाफोड़ - हल्द्वानी निवासी संचालक समेत पांच लोग गिरफ्तार

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – हल्द्वानी निवासी संचालक समेत पांच लोग गिरफ्तार

सितारगंज। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सितारगंज पुलिस ने रायल स्पा सेन्टर पर छापा मार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रायल स्पा सेन्टर के हल्द्वानी निवासी संचालक और संचालिका जोया गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी सितारगंज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Ad

सितारगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – पांच गिरफ्तार

एसएसपी ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit) द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली की सितारगंज क्षेत्र में सिटी मार्ट में स्थित रायल स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा स्पा सेन्टर में बाहर से युवतियों को लाकर सरे आम अनैतिक कार्य कराया जा रहा है जहां आये दिन युवक व युवतियों की भीड़ लगी रहती है, जिस कारण सिटी मार्ट में आने-जाने वाले लोगों को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है।

सूचना पर एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना सितारगंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए स्पा सेन्टर में छापामारी की गयी तो स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा मिलकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जाना पाया गया और कोई भी दस्तावेज मौके पर नहीं पाये गए। अनियमितता पाये जाने पर संचालक व संचालिका सहित कुल पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।

पुलिस को मौके से 6 मोबाईल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के, 4500 रुपये नगद, 1 कस्टमर इन्ट्री रजिस्टर और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- परविन्दर पुत्र बलवीर सिहं निवासी मोहम्मदगंज नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 27 वर्ष।
2- अजय कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी बरुआबाग झाडी सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 26 वर्ष।
3- सचिन पाण्डेय पुत्र सत्यप्रकाश पाण्डेय निवासी कुर्माचल कॉलोनी चिन्ती मझरा वार्ड न.-1 सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 26 वर्ष।
4- विपिन श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 25 वर्ष (संचालक)।
5- जोया ऊर्फ अलीजा पुत्री चिप्या प्रसाद निवासी तिगरा मार्केट गुड़गांव (हरियाणा) हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधमसिहं नगर उम्र 25 वर्ष (संचालिका)।

बागेश्वर में महिला को उठा ले गया गुलदार, जंगल में क्षत-विक्षत शव बरामद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments