HomeCrimeअपराध नैनीताल : चोरगलिया पुलिस ने अलग-अलग पकड़े कच्ची शराब के दो...

अपराध नैनीताल : चोरगलिया पुलिस ने अलग-अलग पकड़े कच्ची शराब के दो किच्छा निवासी तस्कर

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। चोरगलिया पुलिस ने धोराधाम किच्च निवासी एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कियाहै। आरोपी का नाम सर्वजीत सिंह बताया गया है। उसकी मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना यूके 06 ax 9664 सको पुलिस ने सीज कर दिया है। उसके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। उसे उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद व कांस्टेबल संजय धौनी ने दबोचा।
दूसरी ओर सिपाही दीपक कुमार और नरेंद्र चंद्र ने धौराधाम निवासी मलकीत सिंह को इतनी ही कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
मलकीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी ग्राम धोराधाम तील्यापुर थाना किच्छा को मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना यूके 06 ax 9664 से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments