लालकुआं न्यूज : आखिर दोबारा खुल ही गया श्रीलंका टापू को जाने वाला रास्ता, विधायक दुम्का के प्रयास लाये रंग

लालकुआं। विधायक नवीन चंद दुमका के प्रयासों से श्रीलंका टापू को जाने वाला मार्ग ग्रामीणों के लिये खोल दिया गया है। खुरियाखत्ता नंबर 12 देवी…


लालकुआं। विधायक नवीन चंद दुमका के प्रयासों से श्रीलंका टापू को जाने वाला मार्ग ग्रामीणों के लिये खोल दिया गया है। खुरियाखत्ता नंबर 12 देवी मंदिर घाट के पूर्व में श्रीलंका वासियों के आवागमन के लिए वह एकमात्र सड़क थी । जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए गड्ढे खोद दिए थे। जिस पर समस्त श्रीलंका वासी एवं ग्राम ग्रामीणों मैं वन विभाग पर रोष था। ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर विधायक नवीन दुम्का के पास भी गये थे। विधायक ने ग्रामीणों की बात सुनी और वन विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई । जिस पर वन विभाग के डीएफओ संजीव कुमार एवं गोला रेंज के रेंजर आर पी जोशी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया कि मार्ग को ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुये खोल दिया जाय। यह निर्णय सुनने के बाद श्रीलंका वासी और क्षेत्र के लोगों के चेहरों में खुशी दिखी। वन विभाग के वन दरोगा भोपाल सिंह जीना, वन आरक्षी पान सिंह मेहता, नीरज रावत आदि मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *