HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : आईएएस, आईएफएस और पीसीएस के दायित्वों में फेरबदल

ब्रेकिंग न्यूज : आईएएस, आईएफएस और पीसीएस के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। शासन ने नौ आईएसएस, आईएफएस व पीसीएस अधिकारियों से कुछ पदभार कम किए हैं तो कुछ को नए अतिरिक्त पदभार सौंपे हैं।
सचिव, निर्वाचन, महिला सशक्तिकरण एवं बालविकास व महानिरीक्षक निबंधन, आईएएस सौजन्या से निदेशक राज्य पर्यावरण एवं संरक्षक जलवायु परिवर्तन निदेशालय की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। इसके अलावा अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, निदेशक उत्तराखंड बाल विकास संरक्षण आयोग आईएएस डा. वी षणमुगम से सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।

आईएएस युगल किशोर पंत से मिशन निदेशक एनएचएम पद वापस लिया गया है। आईएएस सोनिका को मिशन निदेशक एनएचएम का अतिरिक्त प्रभारी दिया गया है। आईएएस रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के पद वापस लिया गया है।

आईएफएस एसपी सुबुद्धि को निदेशक राज्य पर्यावरण, संरक्षण एवं जलवायु परिर्वतन निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएफएस डा. पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस झरना कमठान को सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस प्रताप सिंह शाह को अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह आदेश जारी किए हैं।

देखिए पूरी सूची…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments