सितारगंज। मगरसडा पंचायत में हुये झगडे के बाद सी एच सी पहुंचे ग्रामीणो की चिकित्सालय स्टाफ से तनातनी के बाद चिकित्सालय स्टाफ एक जुट हो गया है। स्टाफ ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंप दी है। स्टाफ ने धमकी दी है की यदि कल तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे। अभी स्टाफ पुलिस थाने मे ही जाम हुआ है। सीएचसी की चिकित्सक डा.अभिलाशा पांडेय ने तहरीर सौंपी।
सितारगंज ब्रेकिंग : ग्रामीणो के दुर्व्यवहार से नाराज सीएचसी स्टाफ ने पुलिस को दी तहरीर, ओपीडी बहिष्कार के चेतावनी
RELATED ARTICLES