HomeBreaking Newsहल्द्वानी न्यूज : अब तक नैनीताल जनपद में आए 2062 प्रवासियों में...

हल्द्वानी न्यूज : अब तक नैनीताल जनपद में आए 2062 प्रवासियों में से 28 की रिपोर्ट आई पाजिटिव

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत देर रात शिविर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत किये जा रहे कार्यो एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य महकमे के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैै। जनपद के अन्य महकमे भी स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जनपद में ट्रेनों एवं अन्य माध्यमों से देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रवासी उत्तराखण्डियों के आने का सिलसिला जारी है तथा बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों के जरिये जिले मे पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले यात्री ज्यादातर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं।

सीएनई की कैश प्राइज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

आने वाले यात्रियों को शतप्रतिशत सैम्पलिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी,भवाली,पदमपुरी, कालाढूगी तथा मोटाहल्दू को सैम्पल कलैक्शन सेन्टर बनाये गये हैैं। यह सभी कलैक्शन सेन्टर आ रहे प्रवासियों के सैम्पलिंग का कार्य तत्परता के साथ करें। आने वाले यात्रियों को संस्थागत कोरेन्टाइन अनिवार्य रूप से रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक एवं अधिकारी वीआरटी से सम्पर्क मे रहें।
बैठक में जानकारी देते हुये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता एवं जागरूकता के साथ अपने दायित्यों में लगा है। उन्होंने बताया कि आने वाले यात्रियों के सैम्पलिंग का कार्य भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर जाकर बाहर से आये लोगों की थर्मल स्कैनिंग तथा स्ववास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक जनपद में 2062 लोगों के सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिसमें से 28 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गई तथा 1944 लोगो की रिपोर्ट नगेटिव है, 63 सैम्पलों की रिपोर्ट प्रतिक्षारत है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगोें को निशुल्क दवाईया, ओआरएस के पैकेट वितरित किये जा रहे हैै तथा सोशल डिस्टैंसिंग तथा मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। होम कोरेन्टीन किये गये लोगों के घरों पर निर्धारित पोस्टर भी चस्पा किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 963 लोगों को होम कोरेन्टाइन भी किया गया है।
बैठक मेें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तरूण कुमार टम्टा भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments