बड़ी ख़बर : कमजोर पड़ा corona, तो क्या अब स्कूलों को खोलने की है तैयारी ? मिल गया जवाब, जरूर पढ़िये यह ख़बर…..

— दीपक मनराल — आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने किसे सबसे अधिक प्रभावित किया है ? यदि गम्भीरता से इस सवाल का विश्लेषण…

— दीपक मनराल —

आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने किसे सबसे अधिक प्रभावित किया है ? यदि गम्भीरता से इस सवाल का विश्लेषण किया जाये तो कोरोना ने सबसे अधिक असर शिक्षण संस्थानों पर ही डाला है। इस महामारी के दौर से सर्वाधिक प्रभावित हुए संस्थानों में देश के ​स्कूल—कालेज ही हैं। अब जहां कोरोना का प्रकोप निरंतर कम हो रहा है, वहां यह सवाल उठने लगा है कि आखिर अब स्कूल क्यों नही खोले जा रहे हैं ? इस सवाल का जवाब भी मिल चुका है, जो बेहद नपे—तुले शब्दों में नीति आयोग के अधिकारी डॉ. वीके पॉल ने आज मीडिया को ​दिया है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित मैक्स, एक की मौत, 3 घायल

कोरोना को लेकर यदि सरकारी आंकड़ों पर यकीन करें तो पूरे देश में अब संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश राज्य भी इससे अछूता नही है। कोरोना की पहली लहर से ही शिक्षण संस्थानों पर सीधे गाज गिरी है। लंबे समय तक बंद रहे स्कूल—कालेज खोले ही जा रहे थे कि अचानक कोरोना की दूसरी लहर ने हमला बोल दिया। फिर से स्कूल बंद करने की नौबत आ गई।

हेल्थ बुलेटिन अपडेट : आज प्रदेश में कोरोना से चार मौतें, 222 नए मामले, 451 मरीजों ने जीती जंग

यह जरूरी भी था, क्योंकि जब पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर के पीक से जूझ रहा था तो ऐसे समय में अस्पतालों में लगातार हो रही मौतों व परिवार के परिवार उजड़ने की ख़बरों से हर कोई वाकिफ है। कल्पना कीजिए, यदि यह लहर बच्चों पर अटैक करती तो क्या होता ? छोटे—छोटे बच्चे कैसे अस्पतलों में आइसोलेशन में रहते, जिन्हें एक पल भी माता—पिता के संरक्षण से अलग नही किया जा सकता है ? अतएव जो लोग यह तर्क देते हैं कि स्कूल खोले जाने चाहिए या बंद ही नही करने थे, वह नितांत अतार्किक बात कह रहे हैं।

खैर, इस मसले पर आज शुक्रवार को नीति आयोग (स्वास्थ्य) के अधिकारी डॉक्टर वीके पॉल ने कई अहम बातें पत्रकारों के समक्ष रखी हैं। उन्होंने बताया है कि National और state level board exams कोविड-19 महामारी की वजह से रद्द कर दिये गये हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना के बाद से ही बंद स्कूलों को फिर से खोलने पर तब ही विचार किया जाएगा जब ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को Vaccine लग चुकी होगी। इसके अलावा कोविड के बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव की और अधिक जानकारी सामने आने के बाद ही स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।

क्या आपने सुना है भारत में : यहां आम (Mango) की सुरक्षा के लिए लगाए गए 9 कुत्ते और 3 गार्ड, कीमत 2.7 लाख रुपये किलो

पॉल ने कहा कि ‘वो समय जल्दी ही आना चाहिए। लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कैसे विदेशों में स्कूल थे और फिर कोरोना के केस बढ़ने के बाद उन्हें फिर से बंद करना पड़ा था। हम अपने students and teachers को ऐसे हालात में नहीं डालना चाहते हैं।’

आपको बता दें कि world health organization और एम्स ने अपनी एक स्टडी में बताया है कि 18 साल के कम के उम्र के बच्चों में कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाली Antibodies विकसित हुई है। इसलिए ऐसी उम्मीद है कि कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा नहीं होगा। पॉल ने कहा कि लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि स्कूल खुल सकते हैं और बच्चों को social distancing फॉलो करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने साफ किया कि ऐसी कई चीजे हैं जिसके बारे में अभी तक हम नहीं जानते हैं। स्कूलों को दोबारा खोलना एक अलग मुद्दा है।

दिल्ली ब्रेकिंग : कोरोना काल में सुर्खियों में आए ‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड की कोशिश

यह सिर्फ छात्रों के बारे में नहीं है बल्कि इसमें teachers and non-teaching staff भी शामिल हैं। जिस तरह वायरस अपना रुप बदल रहा है उसे ध्यान में रखना होगा। आज यह बच्चों के बीच कम असरदार है, लेकिन अगर कल यह ज्यादा संक्रामक हो गया तब क्या होगा ?’

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

अलबत्ता इतना ही कहा जा सकता है कि सिर्फ भारत सरकार ही नही, पूरे विश्व के देश आज कक्षा—कक्षों में पठन—पाठन की प्राचीन शिक्षण प्रणाली से इतर online classes की नवीन शिक्षण प्रणाली पर गम्भीरता से मंथन कर रहे हैं। corona virus जिस तरह से निरंतर अपना रूप बदल रहा है। बहुत सम्भव है कि वह कुछ समय इतना खामोश हो जाये कि पूरा विश्व जीत का जश्न मनाने लगे, लेकिन तभी इसका नया refined रूप दोबारा से हमला बोल दे और सम्भलने का मौका भी न दे। बच्चे देश का भविष्य हैं अतएव उनके जीवन से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता है। भले ही इसके लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़े।

ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड मौसम अपडेट : भारी बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *