HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूजः नेटवर्क की कमजोर सेहत से सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे चिंतित,...

अल्मोड़ा न्यूजः नेटवर्क की कमजोर सेहत से सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे चिंतित, संबंधित अफसरों से मिल जनहित में नेटवर्क को तंदरुस्त बनाने का अनुरोध

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां थपलिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने नेटवर्क की बढ़ी समस्या पर चिंता जताई है। इसी सिलसिले में श्री पांडे ने यहां बीएसएनएल एवं एयरटेल के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और जनहित में नेटवर्क सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त बनाने का अनुरोध किया
अधिकारियों से मिलकर वार्ता के दौरान संजय पांडे ने कहा कि डिजिटल क्रांति के मौजूदा दौर में यूं तो उत्तराखंड में मोबाइल सेवाएं बहुत लचर चल रही हैं। इस समस्या से अल्मोड़ा जिला जनपद भी जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते स्कूल बंद चल रहे हैं और बच्चों की आनलाइन क्लासें चल रही है। मगर नेटवर्क की धीमी गति इसमें रोड़ा बन रही है। यही नहीं कई कंपनियों से जुड़े युवा कोविड-19 के चलते इस बीच अपना कार्य आॅनलाइन कर रहे हैं। नेटवर्क के दगा देने से उनका काम प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा भी तमाम कार्य आनलाइन हो रहे हैं, मगर नेटवर्क की कमजोरी इन कार्यों में खलल डाल रही है। श्री पांडे ने बताया कि उन्हें एयरटेल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इंजीनियरों की एक टीम उच्च स्तर से बना दी गई है, जो नेटवर्क की समस्या का आकलन करेगी और इसमें कमी को दूर करने के लिए कदम उठाएगी और समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। दूसरी ओर बीएसएनएल के प्रभारी एजीएम अनूप गोस्वामी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान श्री पांडे के साथ आशीष जोशी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments