Bageshwer Breaking: स्कूल में बदहवास होकर नाचने लगे कुछ बच्चे, हड़कंप

अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम स्कूल पहुंची, स्वास्थ्य जांच व काउंसिलिंगसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद के राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैखोली में छात्र-छात्राओं के बदहवास की सूचना पर…

बैंक मैनेजर की सफर के दौरान बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

  • अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम स्कूल पहुंची, स्वास्थ्य जांच व काउंसिलिंग
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
    जनपद के राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैखोली में छात्र-छात्राओं के बदहवास की सूचना पर गुरुवार को डाक्टरों की टीम पहुंची और बच्चों का स्वास्थ्य जांचते हुए उनकी काउंसलिंग भी की। मामला था कि जूनियर हाईस्कूल रैखोली में पिछले तीन दिनों ने छात्राएं और कुछ छात्र बदहवास होकर नाच रहे थे।

सूचना पर गुरुवार को मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सौन, एसडीएम हरगिरी के नेतृत्व में डाक्टरों और मनो चिकित्सकों की टीम विद्यालय पहुंची। डा. हरीश पोखरिया ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। अभिभावकों के अनुसार एक छात्रा ने कुछ दिन पूर्व पेड़ में लटका का शव देखा था। गांव में एक महिला ने फंदा लगाया था। उसके बाद वह डरी और सहमी थी और विद्यालय आने के बाद बदहवास होने लगी। उसके कारण अन्य बच्चे भी प्रभावित हो गए।

डा. पोखरिया ने बताया कि जब उस छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती करने को कहा गया, लेकिन अभिभावक झाड़-फूंक करने की बात कर रहे हैं। वहीं, मनोरोग कार्यकर्ता संदीप कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र बीमार नहीं है। छात्राओं को इस मौसम मे मास हिस्ट्रीरिया की शिकायत हो सकती है। उन्होंने बताया कि लगभग पांच छात्राएं और दो छात्र प्रभावित थे। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *