बागेश्वर न्यूज: एसपी अमित बोले – महिलाओं की सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति और यातायात व्यवस्था होगी प्राथमिकता

बागेश्वर। नवागत एसपी अमित श्रीवास्तव ने जिले को नशामुक्त बनाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही है। उन्होंने कहा है…

बागेश्वर। नवागत एसपी अमित श्रीवास्तव ने जिले को नशामुक्त बनाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जनता के मन से पुलिस का डर दूर किया जाएगा। मित्र पुलिस की छवि और बे हतर बनाई जाएगी। आज दोपहर पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में एसपी ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को समाप्त किया जाएगा। इसके लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएंगे। अवैध मादक पदार्थों,शराब की तस्करी और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इसमें लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी और प्लान तैयार कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। बढ़ते साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी और महिला उत्पीड़न के मामलों में कार्य योजना तैयार कर अपराध की रोकथाम की जाएगी।
बढ़ते महिला उत्पीड़न के मामलों में तत्परता से कार्य करने के लिए प्रत्येक थानों और चौकियों पर महिला डेस्क बनाए जाएंगे। जिसमें महिला पुलिस अधिकारी को ही बैठाया जाएगा। जिससे कोई भी महिला सम्बन्धी अपराध के मामलों को पीड़ित महिलाएं खुल कर अपनी समस्याओं को बता सकेंगी और पुलिस ऐसे मामलों को जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी।शहर के एंट्री पॉइंट्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए उच्चस्तर पर बात की जाएगी, पुलिस बल में जाने के इच्छुक क्षेत्रीय युवाओं को भर्ती से पहले लिखत परीक्षण व शारीरिक परीक्षण दिया जायेगा । शहर को स्लो ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए बसों को रोस्टर सिस्टम के हिसाब से निकाला जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *