HomeUttarakhandPithoragarhपिथौरागढ़ : पदोन्नत उप निरीक्षकों को लगाया तीसरा स्टार, एसपी ​प्रीति ने...

पिथौरागढ़ : पदोन्नत उप निरीक्षकों को लगाया तीसरा स्टार, एसपी ​प्रीति ने दीं शुभकामनाएं

सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
दिनांक — 2 सितंबर, 2020

यहां पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने पिथौरागढ़ जिले में नागरिक पुलिस के उप निरीक्षक पद से पदोन्नत होकर निरीक्षक बने दो लोगों तीसरे स्टार से सुशोभित किया। एसपी प्रीति ने जिले की नैनी—सैनी एयरपोर्ट चौकी प्रभारी श्वेता दिगारी तथा धारचूला के थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह को पदोन्नति के बाद बुधवार को तीसरा स्टार लगाया और इंसपेक्टर की पदवीं दी। साथ ही मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ आरएस रौतेला, निरीक्षक एलआईयू केएस मेहता, प्रतिसार निरीक्षक नरेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Ad

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments