अल्मोड़ा न्यूज : एसएसपी मीणा ने जारी की अपील, अभी टला नही है कोरोना का खतरा, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढ़िलाई नहीं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाशीत ऋतु एवं शादी ब्याह के सीजन के दृष्टिगत कोविड-19 के नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद वासियों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शीत ऋतु एवं शादी ब्याह के सीजन के दृष्टिगत कोविड-19 के नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद वासियों से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। अतः सतर्कता और सावधानी रखी जानी आवश्यक है। इसके लिए जन आन्दोलन अभियान चला कर हर स्तर पर लगातार सभी को जागरूक किया जा रहा है, इसे सफल बनाने हेतु नियमों का पालन कर सहयोग करें। ठंड के मौसम में अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनायें, अपने हाथों को बार-बार धोएं, तथा अपने परिवेश को स्वच्छ रखें, कहीं भी जाएं मास्क का उपयोग अनिवार्यतः किया जाय। भीड़ भाड़ वाले स्थानों में दो गज की दूरी का ध्यान रखें। अपने व अपने परिवार एवं जाड़ों के मौसम में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने जारी अपील में कहा कि आजकल शादियों का सीजन है, यदि ऐसे स्थलों पर जाना अत्यंत आवश्यक हो तो सामूहिक जमावट वाले स्थलों पर कोविड 19 की रोकथाम हेतु समुचित व्यवहारों का पालन किया जाये। उन्होनें यह भी कहा कि जारी निर्देशों का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है, हम अपने सामान्य जीवन में नियमों का पालन करेगें तो हम इस महामारी से अपने एवं इस समाज को बचा पायेगें, ध्यान रहें जब तक दवाई नहीं तब तक ढ़िलाई नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *