देहरादून। उत्तराखण्ड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गों पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। इनमें दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलोर से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए अनुरोध किया गया है। राज्य से बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाये जाने के संबंध में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से बात कर यह अनुरोध किया है। उम्मीद है कि यदि मुख्यमंत्री की मांग स्वीकार कर ली जाती है तो प्रदेश से बाहर लंबे समय तक रह रहे उत्तराखंडियों की घर वापसी हो पायेगी।
- Almora
- Bageshwar
- Chamoli
- Champawat
- Dehradun
- Haridwar
- Nainital
- Pauri Garhwal
- Pithoragarh
- Public Problem
- Rudraprayag
- Tehri Garhwal
- Udham Singh Nagar
- Uttarakhand
- Uttarkashi
सराहनीय पहल।