HomeUttarakhandAlmoraसोमेश्वर: गलत गतिविधि में लिप्त ग्राम प्रहरी नपेंगे, थानाध्यक्ष ने समझाए कर्तव्य

सोमेश्वर: गलत गतिविधि में लिप्त ग्राम प्रहरी नपेंगे, थानाध्यक्ष ने समझाए कर्तव्य

सोमेश्वर/अल्मोड़ा, 16 अगस्त। थाना सोमेश्वर में क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों/चैकीदारों की गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने उनको उनके कर्तव्य से रूबरू कराया। उन्होंने गांव की हर घटना या संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना तत्काल थाने में देने के निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रहरियों का कार्य गांव में घटित होने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं, विवादों, झगड़ों या गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देना है। बाहरी मजदूरों की सूचना भी देनी चाहिए। साथ ही सही आचरण रखकर किसी भी आपराधिक गतिविधि एवं अवैध कारोबार में लिप्तता से दूर रहने के निर्देश भी दिए। उन्हें सख्त लहजे में हिदायत भी दी गयी कि यदि कोई ग्राम चैकीदार अवैध आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगा, तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी और उन्हें पद से हटाया जा सकता है। उन्होंने कोविड -19 के दृष्टिगत वर्तमान में बाहरी राज्यों एवं कंटोनमेंट जोन से गांव में आने वाले लोगों तथा क्वारंटीन व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की सूचना तत्काल थाना में देने के लिए निर्देशित किया।
सात लोगों का चालान:- सोमेश्वर पुलिस ने कोविड-19 के नियमों को तोड़ते पकड़े गए 7 व्यक्तियों महामारी अधिनियम के तहत चालान करते हुए उनसे मौके पर ही 700 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments