रोटी बैंक के कार्यों से गदगद हुए जि.को. बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ! कहा, ”नर नारायण की सेवा का वास्तविक धर्म निभा रहे यह कोरोना वारियर्स”

अल्मोड़ा। जिले में प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विगत 22 दिनों से श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में संचालित रोटी बैंक के कार्यों की जिला…

अल्मोड़ा। जिले में प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विगत 22 दिनों से श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में संचालित रोटी बैंक के कार्यों की जिला कॉपरेटिव बैंक, अल्मोड़ा बागेश्वर के अध्यक्ष ललित लटवाल ने प्रशंसा की। ललित लटवाल ने कहा कि जिस प्रकार जिला सहकारी बैंक छोटे बड़े गांवो में जाकर मोबाइल एटीएम के माध्यम से लोगों तक धन उपलब्ध करा रहा है उसी प्रकार रोटी बैंक पिछले 36 दिनों से हर जरूरतमंद तक भोजन पैकेट पहुंचा रहा है। आज यह आंकड़ा एक लाख से ज्यादा पहुंच गया है जो, अल्मोड़ा शहर के लिए एक नजीर है। शास्त्र भी कहते हैं भूखे को भोजन कराना ही सबसे बड़ा धर्म है। गरीब, कमजोर, दिहाड़ी मजदूरों के लिए यह रोटी बैंक एक संजीविनी की तरह कार्य कर रहा है और इसमें कार्य करने वाले वॉलिंटियर भी कोरोना वॉरियर्स हैं, जो नि:स्वार्थ रूप से लोगों के लिए भोजन बना रहे हैं और जरूरतमंद लोगों तक उसे पहुँचा रहे हैं। आज जहां हर इंसान इस वैश्विक बीमारी से डरा हुआ है, वहीं रोटी बैंक के वॉलिंटियर अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों तक पहुंच रहे हैं और उनकी सेवा कर रहे हैं। जैसे राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के खिलाफ जंग में आगे रहकर नेतृत्व कर रहे हैं। आज भी कोरोना पीड़ित इस राज्य में 60 से कम हैं तो ये उनकी बेहतरीन कार्यशैली को ही दर्शाता है। उसी प्रकार अल्मोड़े जिलें का प्रशाशन भी मजबूती के साथ इस वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा रोटी बैंक चैरिटी के माध्यम से संचालित हो रहा है। अल्मोड़ा और आस—पास के लोग इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। जिसके लिए पूरे शहर के लोग भी साधुवाद के पात्र हैं और इन सब का भी धन्यवाद कहना आवश्यक है। जिले के युवा जिलाधिकारी और उनके साथ उनकी पूरी टीम और जिला व्यापार मंडल, रेड क्रॉस सोसाइटी, ड्रग एवं फार्मासिस्ट एसोसिएशन, श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब सहित सभी राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के लोग भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

लटवाल ने कहा कि भविष्य में ऐसे जनहित के कार्य होते रहें इसके लिए ऐसे स्वयंसेवको का सम्मान होना भी आवश्यक है, जिससे लोगो का मनोबल ऊंचा रहे है और इसलिए लोग अधिक से अधिक संख्या में रोटी बैंक का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और देश के एक जागरूक नागरिक के नाते उनसे जो भी बन पड़ेगा वह निश्चित रूप से इस सेवा में भागीदारी करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कार्य करने वाले लोगो का सम्मान करें और समाज मे जागरूकता लायें। अधिक से अधिक घरों में रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *