ALMORA NEWS: हार्ट अटेक व ब्रेन स्ट्रोक की वजह शुगर, बीपी व केलस्ट्रोल, नामी ​हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सूथर ने दी बुजुर्गों को अहम जानकारियां, डे—केयर सेंटर की गोष्ठी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं लाइफ केयर हास्पिटल एंड कार्डिक केयर सेंटर अल्मोड़ा के निदेशक डा. लक्ष्मण लाल सूथर ने हृदय संबंधी दिक्कतों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं लाइफ केयर हास्पिटल एंड कार्डिक केयर सेंटर अल्मोड़ा के निदेशक डा. लक्ष्मण लाल सूथर ने हृदय संबंधी दिक्कतों पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि शुगर, बीपी व कैलोस्ट्रोल ही हार्ट अटेक एंव ब्रेन स्ट्रोक के कारण हैं। इन्हें नियंत्रित रखना बेहद जरूरी है। श्री सूथर यहां राजकीय संग्रहालय के सभागार में डे केयर सेंटर द्वारा आयोजित हृदय रोग संबंधी गोष्ठी में प्रमुख वक्ता के रूप में बोल रहे थे।
डा. सूथर ने कहा कि उम्र दराज व्यक्तियों को प्रतिदिन 2 किमी चलना बेहद जरूरी है और खानपान में फैटी, तली—भुनी चीजों का सेवन कम करना चाहिए। इसके अलावा फाइबरयुक्त भोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक चिंता से बचते हुए चिकित्सकों से नियमित जांच कराती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा व्यायाम को जीवन का अंग बनाना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में कई बुजुर्गों की शंकाओं का समाधान किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उन्होंने सीनियर सिटीजन के सम्मान स्वरूप अपने सेंटर में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों से कन्सलटेंसी फीस नहीं ली जाती और दवाओं व जांचों की फीस में 10 प्रतिशत छूट है।
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर डा. सूथर का अभिनंदन किया गया। डे केयर सेंटर के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में डे—केयर सेंटर के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी, महासचिव आनंद बल्लभ लोहनी, चंद्रमणि भट्ट, डा. जेसी दुर्गापाल, आनंद सिंह बगडवाल, आनंद सिंह ऐरी, डा. गोकुल सिंह रावत, नीलम नेगी, मथुरादत्त मिश्रा, शेखर बनकोटी, आशा कर्नाटक, इंद्रा लोहनी, पुष्पा कैड़ा, संजय कुमार, नरेंद्र नाथ गोस्वामी, गिरीश मल्होत्रा, देवेंद्र कुमार अग्निहोत्री समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *