Breaking: बागेश्वर में सुनैना, ज्योति, दीप्ति, कशिश, पार्थ व भूपेंद्र रहे विद्यालय टॉपर

— सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा का दबदबासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के छात्र-छात्राओं…

— सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा का दबदबा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। विद्यालय की छात्रा सुनैना पिलख्वाल 96.20 टापर रही, जबकि इसी विद्यालय की वर्षा टम्टा 95 और हिमांशु रावत 94.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। छात्र-छात्राओं ने कालेज में जश्न मनाया और मिष्ठान वितरित किया।

कंट्रीवाइड के गौरव पांडे 93.60, वर्षा कांडपाल 93, अक्षित उपाध्याय 92, सार्थक श्रीवास्तव 92, गौरव सिंह 92, अनिश कोहली 82.80 अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आशा तिवारी, अपर्णा काण्डपाल, मोहन खिलाडी, मोहन चन्द्र पांडे, जगदीश पांडेय ने प्रसन्नता व्यक्त की।

महर्षि विद्या मंदिर के ज्योति परिहार और सूरज पांडे 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टापर रहे। इसके अलावा इसी विद्यालय के ओम प्रकाश 92.20 के साथ दूसरे स्थान रहे, जबकि पूजा 78.40 और रितिका आर्य 78.20 के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा धामी ने विद्यालय के टॉपर रहे बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
केंद्रीय विद्यालय कौसानी के दीप्ति 91.60 अंकों के साथ स्कूल टापर रही। पारस जोशी 91.20 अंकों के साथ द्वितीय और सुभम नैनावल और आस्था बिष्ट 91.10 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। जबकि गरिमा 86.60, भरत कुमार 80.40 अंकों के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

सेंट एडम्स गरुड़ की कशिश बिष्ट 89.80 अंक के साथ स्कूल टापर रही। दूसरे स्थान 89.60 प्रतिशत के साथ निलय दोसाद, तीसरे पर अंजलि गोस्वामी 85.40 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। राजीव जोशी और तान्या रावत 84.40 अंक प्राप्त किए। तनिसा रावत 83.20 अंक लाने में कामयाब रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजिया सिद्दीकी व प्रबंधक जावेद सिद्दकी ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की।

जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के पार्थ जोशी 91.80 अंकों के साथ स्कूल टापर रहे। संदीप शर्मा 90.80, प्रीति आर्य 90 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। आनंदी एकेडमी के भूपेंद्र नगरकोटी ने 92 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टाप किया। सौरभ भट्ट 87.80, मोहित सिंह 76.40 के साथ द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंधनक मनमोहन भाकुनी व प्रधानाचार्य गौरव पंत ने अव्वल छात्रों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *