ब्रेकिंग न्यूज : ट्रेक्टर रैली पर बोला सुप्रीम कोर्ट, पुलिस तय करें किसे दिल्ली में प्रवेश देना है किसे नहीं, किसान बोले- कोर्ट की टिप्पणी हमारी जीत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने देनी है या नहीं, ये तय करना पुलिस का काम है।…

SC बोला- जज फैसला देते समय अपने विचार न रखें, कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था- किशोरियां यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखें

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने देनी है या नहीं, ये तय करना पुलिस का काम है। ऐसे में अब गणतंत्र दिवस के दिन किसानों का ट्रैक्टर मार्च होगा। इसपर गेंद अब दिल्ली पुलिस के पाल में जाती दिख रही है। बुधवार मामला फिर से सुना जाएगा।

कोर्ट की टिप्पणी के बाद किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का ट्रैक्टर रैली के मामले में दखल ना देना किसानों की जीत है। पुलिस और केंद्र सरकार इस मसले पर किसानों से बात करे। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी रैली निकालेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी रैली से गणतंत्र दिवस की परेड को परेशान नहीं करेंगे। हम अलग इलाके में अपनी रैली निकालेंगे।

अगर पुलिस रोकती है, तो हम फिर भी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि रामलीला मैदान में प्रदर्शन की इजाजत पर पुलिस को फैसला करना है। साथ ही अदालत ने कहा कि शहर में कितने लोग, कैसे आएंगे ये पुलिस तय करेगी। चीफ जस्टिस ने कहा कि क्या अब अदालत को बताना होगा कि सरकार के पास पुलिस एक्ट के तहत क्या शक्ति है। अब सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।

देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *