सितारगंज न्यूज़ : शिक्षक मिला कोरोना संक्रमित, प्राथमिक शिक्षक संघ ने सुरक्षा किट के बिना ड्यूटी कराए जाने का किया विरोध

नारायण सिंह रावत सितारगंज। कोरोना कंट्रोल रूम में तैनात एक प्राथमिक शिक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर विभाग में हड़कंप मच गया…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। कोरोना कंट्रोल रूम में तैनात एक प्राथमिक शिक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर विभाग में हड़कंप मच गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा किट मुहैया कराए बगैर शिक्षकों से कोविड ड्यूटी कराए जाने का विरोध किया है। सितारगंज कोविड कंट्रोल रूम में तैनात एक प्राथमिक शिक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। दो अन्य शिक्षकों में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इससे शिक्षक एवं उनके परिवारों में भय का माहौल हैं। सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक पदाधिकारियों ने उपशिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव को उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा किट और सैनिटाइजेशन के ही प्रारंभिक शिक्षकों को कंट्रोल रूम, राज्य के बॉर्डर और कंटेनमेंट जोन में तैनाती दी जा रही है। शिक्षक भी अधिकारियों के आदेशों का कोरोना काल के आरंभ से ईमानदारी से पालन कर रहे हैं। परंतु सुरक्षा किट और सेनेटाइजेशन की सुविधाएं ना होने के कारण शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से शिक्षक जगत में हड़कंप मचा हुआ है। कहां कि ड्यूटी स्थलों पर भी किसी प्रकार की सुविधा ना होने से भी ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के पर्याप्त व्यवस्थाएं होने तक शिक्षकों को कोविड ड्यूटी में तैनात नहीं करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह, मंत्री जयंत मंडल, कोषाध्यक्ष संजय सिंह आदि थे।

? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *