Achievement: शिक्षक मोहन जोशी ने किया बागेश्वर को गौरवान्वित

DG NCC Commendation card पुरस्कार से नवाजे गए एनसीसी प्रभारी देश में 140 लोग पुरस्कार से सम्मानित, उत्तराखंड से एकमात्र नाम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिले…

DG NCC Commendation card पुरस्कार से नवाजे गए एनसीसी प्रभारी

देश में 140 लोग पुरस्कार से सम्मानित, उत्तराखंड से एकमात्र नाम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


जिले के आदर्श राजकीय इंटर कालेज गरुड़ के अंग्रेजी सहायक अध्यापक मोहन चंद्र जोशी को एनसीसी दिवस पर वर्ष 2022 का DG NCC Commendation card पुरस्कार मिला है। इससे जनपद बागेश्वर गौरवान्वित हुआ है। पूरे भारत वर्ष में 140 लोगों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया। जिसमें उत्तराखंड से एक मात्र शिक्षक जोशी है। जो जनपद बागेश्वर से है।

एनसीसी में विभिन्न विधाओं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद बागेश्वर के लेफ्टिनेंट मोहन चंद्र जोशी को एनसीसी के महानिदेशक ने वर्ष 2022 का DG NCC Commendation card पुरस्कार से नवाजा है। श्री जोशी आदर्श राजकीय इंटर कालेज गरुड़ में अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापक के साथ ही एनसीसी प्रभारी हैं। पूरे भारत में इस पुरस्कार की चयनित सूची में कुल 140 लोग शामिल हैं और 140 में उत्तराखंड राज्य से महज एक नाम शामिल है और वह है मोहन चंद्र जोशी।

उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के काबीना मंत्री चन्दन राम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, उपाध्यक्ष नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौंन, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, कमांडेंट एनसीसी कर्नल बीके उप्रेती, कर्नल रविन्द्र भंडारी सहित शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष विजय गोस्वामी, आलोक पांडेय, डीएस पछाई, नंदन अलमियां, देवेंद्र मेहता, चन्दन परिहार, सीपी मिश्रा, एमएस बिष्ट, गोपाल पन्त आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री जोशी को बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *