Technical Help : मोबाइल पर कम सुनाई दे रही आवाज़, इन Methods को करें Follow

How do I fix low incoming call volume on Android ? 😏 कितना ही महंगे से महंगा Android मोबाइल फोन क्यों न हो, लेकिन समय—समय…

How do I fix low incoming call volume on Android ?

😏 कितना ही महंगे से महंगा Android मोबाइल फोन क्यों न हो, लेकिन समय—समय पर कुछ फोनों में दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं। ऐसी ही दिक्कत अकसर incoming calls के वक्त तब पेश आती है, जब फोनकर्ता की आवाज़ हम ठीक से सुन नहीं पाते हैं। ऐसा कई बार फोन में आई तकनीकी दिक्कतों के कारण भी होता है, जिसे हम खुद ठीक कर सकते हैं।

➡️ वॉयस कालिंग की इस समस्या से निपटने के लिए आवश्यक है कि आप कुछ step follow करें। चूंकि कई बार screen protector से लेकर mobile cover तक की वजह से दिक्कत होती है।

📱 few reasons why your Android phone’s sound isn’t working — हालांकि वॉयस कॉल पर आवाज़ साफ नहीं आने के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। मिसाल के तौर पर संबंधित क्षेत्र में नेटवर्क नहीं मिल पाना, वॉल्यूम की सेटिंग, रिसीवर में प्रॉब्लम आदि। तो ​चलिए जानते हैं कि ऐसी दिक्कतों को किस तरह से ठीक किया जा सकता है, वह भी घर बैठे।

😧 network problem होने पर —

वैसे अधिकांश मामलों में वॉयस से संबंधित समस्या तो नेटवर्क से ही जुड़ी होती है। यह परेशानी Smartphones and feature phones दोनों में हो सकती है। ऐसी परेशानी में Network settings को reset किया जा सकता है।

⏩ ऐसे कीजिए नेटवर्क सेटिंग —

अगर आप smartphone user हैं, तो सेटिंग में जायें और manual तरीके से ऑपरेटर चुनें। इसके साथ ही आप call settings में network type को भी बदल सकते हैं। बेहतर ऑप्शन नेटवर्क टाइप को auto पर रखना रहेगा।

👉 Restarting the phone —

आप network problem को दूर करने के लिए उसे restart कर सकते हैं। स्मार्टफोन में रिस्टार्ट का ऑप्शन मिलता है, लेकिन फीचर फोन में आपको फोन switched off करके दोबारा ऑन करना होगा। ऐसे नेटवर्क से जुड़ी समस्या से निजात पाई जा सकती है।

👉 Check volume —

कई बार हमारे फोन का volume कम हो जाता है। वॉयस कॉल के वक्त आप फोन को स्पीकर पर डालकर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही आप volume button की मदद से इसे adjust भी कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद भी अगर दिक्कत खत्म नहीं होती है, तो आपके फोन में नेटवर्क या फिर कोई और समस्या हो सकती है।

👉 Check the receiver —

कई बार तो फोन के रिसीवर में गंदगी भर जाने की वजह से भी कॉल के वक्त आवाज ठीक से नहीं आती है। इसके लिए आप कोई soft brush या फिर रूई का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप फोन के receiver and speaker को साफ कर सकते हैं। इसके आलावा कई बार फोन पर लगा cover or screen protector से भी समस्या आ सकती है। आप उसे हटाकर भी एक बार फोन कॉल ट्राई कर लीजिए।

👉 ब्लूटूथ बंद करें —

कई बार ब्लूटूथ आन रहने से भी यह समस्या पेश आती है। अतएव जांच लें कि कहीं आपका ब्लूटूथ खुला तो नहीं रह गया है। अतएव एक बार इसे बंद कर पुन: आवाज को जांच लीजिए।

👉 वाई-फ़ाई चालू या बंद करें —

यह समस्या वाई—फाई से भी जुड़ी हो सकती है। अगर वाई-फ़ाई चालू है, तो उसे बंद करके कॉल करें। अगर वाई-फ़ाई बंद है, तो उसे चालू करके कॉल करें।

👉 यदि इन सभी प्रयासों से भी आप अपने फोन में आवाज ठीक से नहीं सुन पा रहे हैं, तो आपको service Center या फिर किसी Mobile Repairing Shop पर अपना फोन दिखाना चाहिए। यदि नेटवर्क की दिक्कत है तो आपको अपने ऑपरेटर से संपर्क करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *