Big Breaking: बागेश्वर में सरयू में नहाने उतरा किशोर डूबा, मौत

— तीन लड़के गए थे नदी में नहाने, दो सकुशल बाहर आए— एक घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद मिला शवसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर यहां नदी…


— तीन लड़के गए थे नदी में नहाने, दो सकुशल बाहर आए
— एक घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद मिला शव
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

यहां नदी में नहाते वक्त आज एक और किशोर की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। बागेश्वर कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत झटक्वाली के पास यह हादसा हुआ। तीन किशोर सरयू नदी में नहाने उतरे और दो नहाने के बाद तैरकर नदी से बाहर आ गए, किंतु एक डूब गया। सूचना पर सीओ समेत रेस्कयू टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद डूबे किशोर का शव गहरे तालाब से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद से ग्वाड़ गांव में कोहराम मच गया।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्वाड़ गांव के तीन लड़के गुरुवार अपराह्न झटक्वाली पुल के पास सरयू में नहाने के उतर गए। इस दौरान 15 वर्षीय सौरभ सुनेरी पुत्र अर्जुन सिंह नदी के गहरे भंवर में डूबने लगा। साथ में गए उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए और खुद तैरकर बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस तथा दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद सीओ अंकित कंडारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। एक घंटे बाद गहरे पानी से किशोर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू हो गई है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। लगातार हो नदी में नहाते समय हो रही घटना से पूरा जिला सहमा हुआ है।
पहले भी यहीं डूबा था किशोर

बागेश्वर। झटक्वाली के पास जहां गुरुवार को घटना जैसी घटना एक बार पहले भी हो चुकी है। दो साल पहले एक किशोर की यहां तैरते समय मौत हुई थी। तब भी गांव के तीन किशोर नहाने यहां पर गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *