शांतिपुरी न्यूज़ : अवैध खनन में लिप्त दस टायरा सीज, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रावाई

शांतिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त हाईवा को सीज कर दिया है। शांतिपुरी…


शांतिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त हाईवा को सीज कर दिया है।

शांतिपुरी के समीप ग्राम बंडीया उधम सिंह नगर के खिलाफ जिला अधिकारी द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई हेतु गठित टीम द्वारा ग्राम बंडीया में छापामारी की गई, संयुक्त टीम द्वारा काली मंदिर के पीछे बड़ी भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा था टीम द्वारा जब एक दस टायरा ट्रक यूके 06 सी बी 9556 को रोका गया तो उक्त ट्रक में अवैध अपखनिज रेता भरा हुआ था वाहन चालक से खनिज के पेपर दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो चालक द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया उक्त ट्रक को संयुक्त टीम में उपस्थित पुलिस बल की मदद से थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है, उक्त वाहन में लगभग 11 घन मीटर यानी 242 कुंटल अवैध उपखनिज भरा हुआ है उक्त वाहन को उपखनिज पुलिस द्वारा सीज किया गया। पुलिस टीम थाना एसआई संदीप पिलखवाल किच्छा उधम सिंह नगर के तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी एवं पटवारी दीपक सिंह गेड़ा संयुक्त टीम के साथ मौजूद थे।

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में अगले हफ्ते बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *