ALMORA NEWS: देशी—विदेशी मदिरा की कुल 57 दुकानों में से 35 दुकानों का ई—टेण्डर से व्यवस्थापन, 134 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 103 करोड़ के टेंडर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जिले में ई-टैण्डर प्रक्रिया के तहत मदिरा की दुकानों का व्यवस्थापन कर लिया गया हैं। जिले में निर्धारित 134 करोड़ रुपये के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले में ई-टैण्डर प्रक्रिया के तहत मदिरा की दुकानों का व्यवस्थापन कर लिया गया हैं। जिले में निर्धारित 134 करोड़ रुपये के लक्ष्य सापेक्ष 103 करोड़ रुपये की मदिरा की दुकानों का व्यवस्थापन हुआ।
यहां निर्धारित तिथि को विदेशी मदिरा की 23 तथा देशी मदिरा की 12 दुकानों का आवंटन ई-टैण्डर के माध्यम से उच्चतम बोलीदाता के नाम हुआ। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जिला स्तरीय आवंटन समिति के सम्मुख वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जनपद के विदेशी मदिरा की कुल 31 तथा देशी मदिरा की 26 दुकानों के लिए ई-टैण्डर प्रक्रिया से आनलाईन आवेदन प्राप्त किए गए और इन्हीं के आधार पर दुकानों का आवंटन किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट, मुख्य कोषाधिकारी हमेन्द्र प्रकाश गंगवार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार लाम्बा, जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, आबकारी निरीक्षक तारा चन्द्र पुरोहित, चन्दन सिंह लटवाल, राजेन्द्र चैसाली सहित अन्य विभागीय कर्मचारी व मदिरा व्यवसायी उपस्थित थे।
22 दुकानों की व्यवस्थापन दूसरे चरण में: जिले में विदेशी मदिरा की 8 तथा देशी मदिरा की 14 दुकानों के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इन दुकानों का व्यवस्थापन ई-टैण्डर के माध्यम से दूसरे चरण में होगा। दूसरा चरण आज से 12 मार्च, 2021 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जिन मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन नहीं हो पाया है, उनके लिए इच्छुक व्यक्ति जिला आबकारी अधिकारी एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *