मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, CO समेत 7 की गई जान

इम्फाल। मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया। जिसमें 46 असम राइफल्स (एआर) के…

इम्फाल। मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया। जिसमें 46 असम राइफल्स (एआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित पांच जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में सीओ की पत्नी और उनका आठ साल का पुत्र शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह घटना देहेंग से तीन किलोमीटर दूर घटित हुई।

राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सेहकेन गांव में हुए इस नरसंहार की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “46 एआर के काफिले पर कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूँ, जिसमें आज सीसीपुर में सीओ और उनके परिवार सहित कुछ जवानों की मौत हो गई है। राज्य बल और अर्धसैनिक पहले से ही उग्रवादियों की तलाश कर रहे हैं। अपराधियों को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी।”

( शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी )

असम राइफल्स के महानिदेशक और सभी शीर्ष अधिकारियों ने इस घटना की निंदा की है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Uttarakhand Breaking : साली की शादी में शामिल होने गए जीजा की मौत, आज आने वाली थी घर पर बारात

उत्तराखंड : कुत्ता पालने का रखते हैं शौक और नहीं है लाइसेंस, तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना – पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *