ब्रेकिंग न्यूज़ : तीन बार टली शादी तो विवाह के लिए पास बनवा कर हरिद्वार से कोटद्वार पहुंच गया दूल्हा

कोटद्वार। लॉक डाउन के चक्कर में तीन बार शादी की तिथि टलने से आजिज आ चुके हरिद्वार के लक्सर के रहने वाले एक दूल्हे राजा…

कोटद्वार। लॉक डाउन के चक्कर में तीन बार शादी की तिथि टलने से आजिज आ चुके हरिद्वार के लक्सर के रहने वाले एक दूल्हे राजा नियमानुसार पांच बारातियों को लेकर कोटद्वार जा पहुंचे। हालांकि पांचों को लोगों को हरिद्वार प्रशासन ने पास दिया था, इसलिए पौड़ी जिला प्रशासन व पुलिस ने औपचारिकता निभाते हुए उन्हें जनपद की सीमा में प्रवेश करने दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी बारातियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें आगे के लिए रवाना किया। स्कार्पियो में सवार दूल्हे व चालक समेत पांच बाराती पौड़ी जिले की सीमा पर स्थित कौड़िया चेकपोस्ट पर पहुंचे तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने
पांचों लोगों के पासों को चैक किया।

उनसे लॉकडाउन में भी शादी करने का कारण पूछा तो बताया गया कि इससे पहले लॉकडाउन के कारण यह शादी तीन बार टल चुकी है। अंतत: घर वालों ने हरिद्वार प्रशासन से संपर्क किया और विवाह के लिए इजाजत देने की गुहार लगाई। प्रशासन ने उनकी परेशानी को देखते हुए सिर्फ पांच लोगों को कोटद्वार जाने की इजाजत दी। दूल्हे का परिवार हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र का रहने वाला दूल्हा है।

लक्सर तहसीलदार ने विवाह के लिए पांच लोगों को कोटद्वार जाने के लिए पास जारी किया है। बूंदाबांदी के बीच कौड़िया चैकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की और दूल्हे राजा को विवाह के लिए शुभकामनाएं देते हुए आगे के लिए रवाना कर दिया।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *