BAGESHWER: तिपोला गांव निकाल रहा विकास के दावों की हवा, सिर में बोझ लेकर ग्रामीण पैदल नापते हैं मीलों दूरी

दीपक पाठक, बागेश्वरआजादी के बाद करीब सात दशक का वक्त पार हो गया। सरकार विकास के दावों का ढिंढोरा पीटते नहीं थकती। मगर ऐसे उदाहरण…


दीपक पाठक, बागेश्वर
आजादी के बाद करीब सात दशक का वक्त पार हो गया। सरकार विकास के दावों का ढिंढोरा पीटते नहीं थकती। मगर ऐसे उदाहरण कम नहीं हैं, जो इन दावों की हवा निकाल देते हैं। ऐसा ही एक नमूना कांडा तहसील के जेठाई क्षेत्र का तिपोला गांव बना है, जहां के वाशिंदे आज भी सिर बोझ लेकर मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। बार—बार गुहार के बावजूद इन ग्रामीणों को आज तक एक अदद सड़क नसीब नहीं हो सकी।

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत

पिथौरागढ़ जनपद की सरहद पर बागेश्वर जिले का तल्ला तिपोला गांव बसा है। जहां के ग्रामीण आजादी के सत्तर सालों बाद भी बड़ा कष्टमय जीवन जी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगभग 50 से अधिक परिवार निवास करते हैं और गांव की आबादी लगभग 250 के करीब है। मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पैदल नापनी पड़ती है। राह में नदी पार करते हुए बड़ी मुश्किलों के बाद अपने गांव तक पहुंच पाते हैं। घरेलू इस्तेमाल का सामान हो, खाद्य सामग्री हो या फिर गैस सिलेंडर, इन सिर में ढोकर ग्रामीण बड़ी मशक्कत से घर तक पहुंचा पाते हैं।

Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर

सबसे अधिक मुश्किल तब पैदा हो जाती है, जब मरीजों या प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाने के लिए मुख्य सड़क तक लाना होता है। मगर तंत्र की बेरुखी कहें या राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, किसी ने इस पीड़ा को नहीं समझा। वर्ष 2006 में इस गांव के लिए काफी अनुनय—विनय के बाद एक सड़क स्वीकृत हुई। व्यवस्था का आलम ये है कि सर्वे के बाद भी सड़क नहीं बन सकी।

Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सिंह पिलख्वाल, आनन्द सिंह पिलख्वाल, राजन सिंह पिलख्वाल, दयाल सिंह पिलख्वाल, कमलेश सिंह पिलख्वाल ने बताया कि उक्त समस्या बेहद पीड़ादायक व सोचनीय है। अब अपनी पीड़ा को लेकर ग्रामीण बुधवार को जिलाधिकारी से मिलेंगे। उन्होंने कहा है कि यदि इसके बाद सड़क जल्द बनने की उम्मीद नहीं जगी या सड़क नहीं बनी, तो ग्रामीण के पास उग्र आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

BAGESHWER: तिपोला गांव निकाल रहा विकास के दावों की हवा, सिर में बोझ लेकर ग्रामीण पैदल नापते हैं मीलों दूरी

Big Breaking : राहुल गांधी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, केजरीवाल भी हुए आइसोलेट

Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

DHAULADEVI NEWS: धुर्का देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र की अष्टमी के कौतिक पर कोरोना बना ग्रहण, इस बार भी नहीं लग सका मेला

दोस्त के साथ मिलकर साली से किया दुष्कर्म, अश्लील क्लिपिंग बनाई, मुकदमा दर्ज, आरोपियों में एक भाजपा नेता दूसरा बीडीसी सदस्य

अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही

कोरोना प्रकोप: 24 घंटों मेंं देश में ढाई लाख से अधिक नये केस, 1761 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, देशा में 20,31,957 एक्टिव केस

लाॅकडाउन के बाद दिल्ली से लौट रहे प्रवासियों की बस ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, दर्जनों घायल

Almora News Update : 300 मी. गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटी की दर्दनाक मौत, बिटिया की तय हुई थी शादी, मौत का बुलावा आ गया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *