ALMORA NEWS: सुनहरा मौकाः भर्ती में आईये, बनिये सुरक्षा जवान या सुपरवाईजर! कंपनी इसी माह ब्लाक मुख्यालयों पर करेगी भर्ती

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासुरक्षा जवान या सुपरवाईजर बनने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए जनपद में घर के निकट ही बेहतर मौका आया है। इसके लिए…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सुरक्षा जवान या सुपरवाईजर बनने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए जनपद में घर के निकट ही बेहतर मौका आया है। इसके लिए इसी माह भर्ती 17 फरवरी को शुरू होने जा रही है। यह मौका ला रही है कंपनी- एसआईएस इंडिया लिमिटेड देहरादून। खासबात यह है कि भर्ती ब्लाक मुख्यालयों पर होगी।
जनपद अल्मोड़ा के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एसआईएस इण्डिया लिमिटेड देहरादून की ओर से सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती की जा रही है। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर कैम्प लगेगा और कम्पनी के मापदण्डों के अनुसार भर्ती होगी। इस भर्ती मेले में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे और चयनित अभ्यर्थियों को 9,500 रुपये जमा करने होंगे, जिसमंे उन्हें कैण्टीन एवं यूनिफार्म आदि की कटौती की जायेगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस रावत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए और ऊंचाई 168-170 सेमी तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास होनी चाहिए। उन्होंने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रतियों के साथ भर्ती में आएंगे। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
इस ब्लाक में इस दिन होगी भर्तीः भर्ती प्रक्रिया जनपद के समस्त विकासखण्ड कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार विकासखण्ड हवालबाग में 17 फरवरी, द्वाराहाट में 18 फरवरी, चैखुटिया में 19 फरवरी, भिकियासैंण में 20 फरवरी, सल्ट में 22 फरवरी, स्याल्दे 23 फरवरी, ताड़ीखेत 24 फरवरी, ताकुला 25 फरवरी, धौलादेवी 26 फरवरी, भैसियाछाना 27 फरवरी एवं लमगड़ा में 1 मार्च को भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *