📰 खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से 👉 Click Now 👈
काम की खबर : आज से बंद हो जाएगी सुशीला तिवारी अस्पताल की ओपीडी सेवा
कोरोना का कोहराम: 15 मई तक सिर्फ 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक, सरकारी कार्यालय तीन दिन रहेंगे बंद
देहरादून। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तीन दिन से भंडारी बाग में एक तून के पेड़ में फंसे कौए को मुक्त कर नया जीवन दिया है। यह कौआ पिछले तीन दिनों से चायनीज मांझे के साथ फंसा हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार भंडारी बाग निवासी ओपी बंसल ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को पेड़ में कौए को फंसी जानकारी दी थी। इसके बाद टीम प्रभारी रवि जोशी, जितेंद्र बिष्ट और प्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे और सीढ़ी के सहारे पेड़ पर चढ़कर पेड़ की शाखाओं के बीच मांझे में फंसे कौऐ को निकाल की नीचे लाए।बाद में उसे मुक्त कर दिया।
