सितारगंज : तिलियापुर में दो सौ निर्धन वृद्धजनों को डसीला परिवार ने वितरित किए गर्म वस्त्र

नारायण सिंह रावत सितारगंज/शक्तिफार्म। समाज सेवा में अग्रणी डसीला परिवार की ओर से ग्राम सभा तिलियापुर में दो सौ निर्धन वृद्धजनों को कंबल एवं अंगवस्त्र…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज/शक्तिफार्म। समाज सेवा में अग्रणी डसीला परिवार की ओर से ग्राम सभा तिलियापुर में दो सौ निर्धन वृद्धजनों को कंबल एवं अंगवस्त्र वितरण किए गए। वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डसीला परिवार की मुखिया राधिका देवी ने किया।

ग्राम सभा तिलियापुर में हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहे ग्राम प्रधान पति पूरन डसीला के परिवार द्वारा ग्राम सभा के 60 की उम्र पार कर चुके दो सौ निर्धन वृद्धजनों को कंबल एवं अंगवस्त्र वितरण किया गया। समाजसेवी राजेंद्र सिंह डसीला ने कहा कि उनका परिवार गांव के विकास एवं समाज सेवा में हमेशा से तत्पर रहें, आगे भी जनहित के मुद्दों पर डसीला परिवार अग्रणी रहेंगे। समय-समय पर उनके परिवार द्वारा गरीबों के उत्थान एवं उनके सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। प्रधान पति पूरन डसीला ने कहा कि ग्रामीणों ने अपार स्नेह एवं विश्वास के साथ उन्हें ग्रामीणों की सेवा एवं विकास कार्यों के लिए मौका दिया है, वह सदा ग्रामीणों एवं गरीबों के उत्थान के लिए तत्पर रहेंगे। निर्धन वृद्ध जनों को कंबल एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ रसीला परिवार के मुखिया राधिका देवी ने किया।

इस मौके पर राजेंद्र सिंह डसीला, जगदीश डसीला, सुंदर डसीला, ग्राम प्रधान निमिषा डसीला, ग्राम प्रधान पति पूरन डसीला, देवेंद्र डसीला, सुमिंदर यादव, नरेंद्र सिंह डसीला, अजय कुमार गांधी, जीवन सिंह, रामानंद सागर, धर्मा देवी, भगवान सिंह, बसंती देवी, मुरारी देवी, कमला देवी, श्रीनिवास, मंगला देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *