हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की मौत

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे सात कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से छह की…

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे सात कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से छह की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक ग्वालियर जिले के रहने वाले हैं। वे हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे।

सादाबाद मार्ग पर हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह हादसा बीती रात करीब डेढ़ बजे सादाबाद मार्ग पर बढार गांव के पास हुआ। जानकारी मिलते ही आगरा जोन के अपर महानिदेशक पुलिस राजीव कृष्ण, आईजी अलीगढ़ व अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीजी ने बताया कि डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है। वह जल्द पकड़ा जाएगा।

हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत

उन्होंने बताया कि पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो कांवड़ियों को उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। आगरा में एक और घायल ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद अन्य कांवड़ियों में भी भारी आक्रोश है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों एवं घायलों के परिजनों को सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंच गये।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी शोक संदेश में योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने और आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

उप कलेक्टर कार्यालय, सादाबाद (हाथरस) से मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी के ग्वालियर के छह कांवड़ियों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई, जो हाथरस जिले, यूपी में एक ट्रक की चपेट में आने से मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *