HomeUttarakhandAlmoraAlmora: जिले में 'साइंस पार्क' के निर्माण की कवायद तेज

Almora: जिले में ‘साइंस पार्क’ के निर्माण की कवायद तेज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद में ‘साइंस पार्क’ निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में डीएम की एनसीएमएम, यूकॉस्ट व ब्रिडकुल के अफसरों के साथ बैठक हो चुकी है। जिसमें डीएम वंदना ने साइंस पार्क के निर्माण संबंधी कार्य में तेजी लाने के लिए आपसी समन्वय से कार्यों को अंजाम देने की बात कही।

जिलाधिकारी वंदना ने गत बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) तथा ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में बन रहे साइंस पार्क के निर्माण के कार्य में तेजी लाने के संबंध में गहन चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारियों से कहा कि साइंस पार्क के निर्माण के लिए राज्य स्तर से मिसिंग लिंक के माध्यम से वित्तीय सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही माह नवंबर तक पूरी की जानी है। उन्होंने कहा कि ब्रिडकुल तथा यूकॉस्ट इस मामले में डीपीआर तथा अन्य मामलों पर संयुक्त बैठक निर्णय लें और आपसी समन्वय से साइंस पार्क के अवशेष कार्यों को जल्द ही पूरा करें।

जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि साइंस पार्क के संचालन एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्था कर ली जाए। बैठक में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, दिल्ली के निदेशक एन. रामदास अय्यर, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के संग्रहालय अध्यक्ष डॉ. राजू महरोत्रा, प्रभारी यूकॉस्ट डॉ. कैलाश नारायण भारद्वाज, प्रयोजन प्रबंधक ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments