अयोध्या। सूबे के आगरा जनपद में प्रिंट मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दुःख व्यक्त किया है। महासंघ ने सरकार से उनके परिवार के भरणपोषण हेतु पचास लाख रुपए सरकारी सहायता की माँग की है। पत्रकार पंकज कुछ दिन पूर्व समाचार संकलन के दौरान कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए थे।जिनकी गुरुवार को असामायिक मृत्यु हो गई।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

आगरा जिले के कोरोना पॉजिटिव वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की जिंदगी की जंग हारने की खबर लगते ही अयोध्या जिले के पत्रकारों में मायूसी छा गई। पत्रकार साथी एक दूसरे को फोन करके स्वर्गीय पंकज के निधन की खबर बताने के साथ ही दुख प्रकट करने लगे। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घटना पर शोक व्यक्त किया। साथ ही सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय पंकज की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारिता धर्म पूरा करने के दौरान बड़े पैमाने पर पत्रकार साथी भी महामारी के शिकार हो रहे हैं और कई पत्रकार साथी इस महामारी में बेमौत मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सफाई और पुलिस कर्मियों को सरकार ने कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया है। ठीक उसी तरह से पत्रकार साथी भी अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों के लिए बीमा निर्धारण न करके सरकार ने बहुत बड़ी भूल की है। यह मीडिया के साथ सरकार का बड़ा अन्याय है।

उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के भरणपोषण के लिए 50 लाख रुपए सहायता दिए जाने की मांग की है। इस दौरान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे ने पीड़ित परिवार के लिए पचास लाख रुपए की सहायता राशि की मांग का समर्थन करते हुए स्वर्गीय पंकज कुलश्रेष्ठ को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से महासंघ के जिला संरक्षक अरुण पांडे, जिला उपाध्यक्ष अंबिका मिश्र, आरडी तिवारी,

गिरजा प्रसाद शुक्ला, जिला महामंत्री सूर्य कुमार मिश्रा, दिनेश जायसवाल, विजय पाठक, राजेन्द्र पाठक, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रामेन्द्र चतुर्वेदी, वेदप्रकाश मिश्र, रमेश यादव, बीकापुर तहसील अध्यक्ष केके शुक्ला, रुदौली तहसील अध्यक्ष राकेश यादव, मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी, सोहावल तहसील अध्यक्ष सुरेश सिंह बाबा, रमा निवास पांडे, राजेश तिवारी, राजेश मिश्रा, रामकलप पांडे, राकेश तिवारी, राजनारायण पांडे, पुष्पेंद्र मिश्र, राजेश उपाध्याय, राकेश तिवारी, वकार अहमद, सत्यनारायण तिवारी, ओंकार मिश्रा, विजय यादव, मनु श्रीवास्तव, मोहम्मद शारिक खान, राकेश मिश्रा पीयूष मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकारों ने दुःख व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here