HomeUttarakhandNainitalलालकुआं न्यूज: भोजन माताओं ने किया सरकार के नए आदेश का विरोध,...

लालकुआं न्यूज: भोजन माताओं ने किया सरकार के नए आदेश का विरोध, बोलीं भोजनमाताओं को निकालने की हो रही साजिश

लालकुआं। प्रगतिशील भोजन माता संगठन की लालकुआं इकाई ने तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और तमाम अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर मांग की है प्रदेश के नए जीओ को तुरंत निरस्त किया जाए। संगठन की लालकुआं इकाई अध्यक्ष सरस्वती देवी के नेतृत्व में आज भोजनमाताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार लालकुआं से भेंट करके जीओ पर अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सरकार ने नए आदेश जारी करके कहा है कि स्कूल में पचास से कम बच्चों के लिए एक ही भोजनमाता रखी जाएगी। इसके अलावा अधिक उम्र की भोजनमाताओं को निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नया नियम बनाया है कि जिस महिला का बच्चा स्कूल में पढ़ रहा होगा उसे ही भोजनमाता की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय आदेश है। जिसका भोजनमाता संगठन पुरजोर विरोध करता है। प्रतिनिधि मंडल में दीपा देवी, नरूली देवी, गंगा देवी, गीता कश्यप, पिंकी व पुष्पा आदि भोजनमाताए शामिल थीं।

Ad

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments