Big Breaking : बारात को विदा कर रही दुल्हे की मां की हृदयघात से मौत, पल भर में मातम में बदली शादी की खुशियां

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबेटे की बारात को विदा कर रही एक मां की हार्ट अटैक से मौत को गई है। जिससे बारात में अफरातफरी मच गई…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बेटे की बारात को विदा कर रही एक मां की हार्ट अटैक से मौत को गई है। जिससे बारात में अफरातफरी मच गई और बारात को स्वजनों को स्थगित करना पड़ा। शहनाइयां खामोश हो गई और समूचा गांव शोक में डूब गया है। गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 12 बजे कपकोट तहसील के बमसेरा गांव निवासी बलराम घटियाल के बेटे डॉ. बृजेश घटियाल की बारात पिथौरागढ़ को रवाना हो रही थी।

ढोल-नगाड़ों में स्वजन और ग्रामीण थिरक रहे थे। गांव के लोग और रिश्तेदार आदि भी बारात में शामिल होने वहां पहुंचे थे। बारात की विदाई होने लगी और दुल्हे की मां आशा घटियाल ने अक्षत बेटे के सिर पर चढ़ाए। इसके साथ ही अन्य रस्में भी निभाई। उन्होंने बेटे को गले लगाया और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर गिर गई। जिससे बारात में अफरातफरी मच गई। परिवार में दो-दो बेटे डाक्टर होने के कारण उन्होंने मां को बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन वह उनकी जान नहीं बचा सके।

मृतका आशा घटियाल जीआइसी कपकोट में शिक्षिका थी। उनकी उम्र लगभग 58 वर्ष थी। उनके एकाएक निधन पर शहनाइयां खामोश हो गई और समूचा बमसेरा गांव शोक में डूब गया है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बताया कि डॉ. बृजेश घटियाल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लोहारखेत में तैनात हैं और उनकी बारात पिथौरागढ़ को रवाना हो रही थी।

Breaking News : अपने बेटे से मिलने उत्तराखंड आये पूर्व डीजीपी की कोरोना से मौत

एकाएक उनकी मां की आर्ट अटैक से मौत होने के बाद बारात स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक शिक्षिका अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उनका दूसरा बेटा विट्टू घटियाल भी डाक्टर है। विधायक बलवंत भौर्याल, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, विक्रम साही, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, प्रवीण, दीपक गढ़िया आदि ने घटना पर गहरा दु:ख जताया है।

Big News : उप्र. पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे 577 शिक्षकों की कोरोना से मौत, शिक्षक संगठन ने किया दावा, सीएम ने दिए पड़ताल के आदेश

Corona Alert : जारी हुआ ट्वीट ”, Flights are available भारत छोड़ें विदेशी नागरिक”, भारत में टिके रहना खतरनाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *