फॉलोअप : रहस्य बनी 02 मौतें ! जली हुई कार के पास मिले घायल ने भी तोड़ा दम, नहीं हो पाई शिनाख्त

सीएनई रिपोर्टर, अलमोड़ा गत दिवस आरतोला के पास संदिग्ध अवस्था में जली हुई कार के पास घायल अवस्था में मिले युवक की आज हल्द्वानी के…

सीएनई रिपोर्टर, अलमोड़ा

गत दिवस आरतोला के पास संदिग्ध अवस्था में जली हुई कार के पास घायल अवस्था में मिले युवक की आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस हेतु राजस्व पुलिस की ओर से शिनाख्त के लिए अपील जारी की गई है।

आपको याद दिला दें कि गत दिवस धौलादेवी ब्लॉक अंतर्गत आरतोला से कुछ आगे पतोड़िया फार्म के पास खेत पर कार संख्या यूके 04एन-4113 जली हुई अवस्था में पाई गई थी। कार के भीतर चालक की सीट पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में था। देखने से ही पता लग रहा था कि उसकी मौत आग में जल जाने से हुई है। वहीं दूसरा युवक कार से करीब 150 मीटर की दूरी पर गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था।

देहरादून ब्रेकिंग : विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को अमित शाह के मंच से उतारा नीचे, नाराज विधायक वापस लौटे

घायल युवक को पहले बेस अस्पताल, अल्मोड़ा ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर देखते हुए उसे देर रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। आज शनिवार को उसकी एसटीएच में ही मौत हो गई। इधर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने सीएनई को बताया कि आज शनिवार को सुशीला तिवारी में दम तोड़ने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस हेतु राजस्व पुलिस की ओर से शिनाख्त के लिए एक सार्वजनिक अपील जारी की जा रही है। ज्ञात रहे कि गत दिवस ही कार की चालक सीट में जली हुई अवस्था में मृत मिले युवक की पहचान अल्मोड़ा के शैल निवासी सिब्बन राम उर्फ पप्पू, उम्र 40 वर्ष के रूप में हो गई थी, जबकि आज सुशीला तिवारी में दम तोड़ने वाले युवक की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

अल्मोड़ा : खुलासा, जली में हुई कार में मृत मिले युवक की हुई पहचान /CNE

Almora : जली हुई कार में झुलसे मिले दो युवक, एक की मौत, दूसरा गम्भीर, हादसा या साजिश ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *