HomeUttarakhandDehradunदेहरादून ब्रेकिंग : नड्डा के चार दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी, गौतम...

देहरादून ब्रेकिंग : नड्डा के चार दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी, गौतम बोले- किसानों को भ्रमित कर रहा विपक्ष

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे । नड्डा 4 दिसंबर को हरिद्वार में संतो से भेंट करेंगे और 5 से 7 दिसंबर तक संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के साथ मीडिया से भी बात करेंगे। नड्डा के दौरे का एक उल्लेखनीय कार्यक्रम एक बूथ समिति की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केवल बूथ समिति के अध्यक्ष मंच पर बैठेंगे । उन्होंने कहा कि यह भाजपा की कार्यसंस्कृति,कार्यकर्ता के सम्मान व समानता का प्रमाण है। उन्होंने बतायरा कि नड्डा पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के साथ बैठक के बाद,कोर कमेटी की बैठक और प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

6 दिसंबर को नड्डा कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक के साथ प्रदेश पदाधिकारी महामंत्रियों,सांसदों विधायकों,मोर्चा अध्यक्षों महामंत्रियों,जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे । मंडल स्तर व ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक होगी। 7 दिसंबर को नड्डा एक बूथ समिति की बैठक,प्रेस वार्ता ,एक मंडल की बैठक,सोशल मीडिया वॉलिंटियर बैठक में हिस्सा लेंगे। गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार और संगठन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं संगठन और सरकार के बीच बहुत अच्छा तालमेल है। उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा 70 में से 60 सीटों पर विजयी होगी और भाजपा पुनः सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में हम प्रधानमंत्री केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे।

भाजपा हमेशा जनता के बीच सेवा के लिए उपस्थित रही है। कोरोना काल में जहां अन्य दल लॉकडाउन में लॉक हो गए वहीं भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय रहे। कोरोना काल में जनता के जीवन की रक्षा के लिए भाजपा के 165 कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन का बलिदान किया। उन्होंने कहा किसान हमारे भाई हैं और हम उनसे बात के लिए तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस और अन्य दल उन्हें भ्रमित कर रहे हैं ।इस आंदोलन में अलगाववादी तत्वों का प्रवेश चिंताजनक है। आम आदमी पार्टी जिसने कोरोना काल में मजदूरों को भोजन तक नहीं दिया,वह आंदोलनरत किसानों के लिए टेंट लगा रही है और भोजन की व्यवस्था कर रही है। शाहीनबाग से जुड़े लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments