HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा : कांग्रेसी नेताओं की ड्रामेबाजी समझ चुकी है जनता : राय

किच्छा : कांग्रेसी नेताओं की ड्रामेबाजी समझ चुकी है जनता : राय

किच्छा। कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु द्वारा गत दिवस नगर के आदित्य चौक पर किए गए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय ने बयान जारी कर हरीश पनेरू के धरना प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया। भाजपा नेता विवेक राय ने जारी बयान में कहा कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए पांच दिन पूर्व ही आदेश हो गए हैं और इसकी भनक लगते ही कांग्रेसी नेता सड़क पर धरने की नौटंकी करने लगे हैं, लेकिन जनता हरीश पनेरू की ड्रामेबाजी को समझ चुकी है और जनता जानती है कि कौन काम कर रहा है और कौन नौटंकी?

भाजपा नेता राय ने कहा कि यही कारण रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी पनेरू अपने क्षेत्र से भी कांग्रेस प्रत्याशी को जिता नहीं पाये थे, क्योंकि पनेरू की नौटंकी को खुद उन्हीं की पार्टी के लोग भी अब पहचान गए हैं तथा इसी के चलते कांग्रेस की मुख्य कार्यकारिणी में गुटबाजी खड़ी हो गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आलम ये है कि खुद को एकल नेता और अगले विधानसभा चुनाव का चेहरा कहलाने वाले कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू किच्छा कमेटी में गुटबाजी की वजह माने जाते हैं।

राय ने कहा कि पनेरू उसी सड़क पर धरना प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं, जिसका टेंडर हो चुका होता है, लेकिन जनता नौटंकी से नहीं, काम करने से वोट देती है और यही कारण है कि जनता काम करने वाले स्थानीय विधायक के पक्ष में मतदान कर दो बार से जीता रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा पुन: चुनाव जीतकर नौटंकी करने वालों को जबाव देगी।

जिसका घर वाले कर चुके थे अंतिम संस्कार, वो 4 साल बाद बच्ची के साथ लौटी वापस

अब मुफ्त नहीं मिलेगा प्लाज्मा या प्लेटलेट्स, कोरोना मरीजों को चुकानी होगी यह कीमत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments