पुलिस ने रोका तो सकपका गया युवक, तलाशी ली तो स्मैक बरामद, मोटर चोर भी धरा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने एक युवक को 7.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी की वाटर मोटर बेचने…

धरा गया यात्री का बैग लेकर फरार हुआ टैंपो चालक

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने एक युवक को 7.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी की वाटर मोटर बेचने का प्रयास कर रहा चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन व इवनिंग स्टोर्म चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस के हाथ सफलता लगी है।

चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस बीच एक युवक को पूछताछ के लिए रोका गया तो वह सकपका गया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली तो उसके पास से 7.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर आरोपी कार्तिक जोशी पुत्र ललित कुमार जोशी निवासी मल्लीताल निकट पवेलियन हॉस्टल, को गिरफ्तार किया गया।

वहीं पुलिस ने पानी की मोटर के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि बीती 19 मई को याशोद सिंह अधिकारी पुत्र बहादुर सिंह अधिकारी निवासी जीवनपुरम, बिठौरिया नंबर एक ने मुखानी थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके घर के बरामदे से चोर पानी की मोटर चोरी कर ले गये हैं। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोर चोरी की मोटर बेचने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने र‌कसिया नाला लालडांठ के पास से चोर को पानी की मोटर के साथ दबोच लिया। पकड़े गए चोर शनि कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार, निवासी चौपला चौराहा, दमुवादूंगा ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेन्द्र राज, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह व पूरन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *