अयोध्या। लॉकडाउन के बीच मानवता और समाज सेवा जारी है, ऐसा ही एक मामला सामने अयोध्या फैज़ाबाद से जहां एक समाजसेवी प्रदीप यादव ने इस लॉकडाउन में इतिहास रच दिया प्रदीप ने फैजाबाद से साइकिल चला कर लखनऊ पीजीआई जा पहुंचे जहां पर छोटी सी नन्हीं बच्ची जो कैंसर से पीड़ित उसे ब्लड दिया और वापस साइकिल से फिर फैजाबाद अपने घर लौटे।