हल्द्वानी ब्रेकिंग : टेबल साफ कर रहे सती मिष्ठान भण्डार के कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत

हल्द्वानी। मिष्ठान भण्डार में टेबल की सफाई कर रहे एक कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कालाढूंगी चौराहे…

बागेश्वर : बैंक के गार्ड की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हल्द्वानी। मिष्ठान भण्डार में टेबल की सफाई कर रहे एक कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कालाढूंगी चौराहे पर स्थित सती मिष्ठान भण्डार में कल देर सायं यह हादसा हुआ। हादसे का शिकार गंगोलीहाट के खरकी गांव निवासी 35 वर्षीय पुष्कर सिंह हुए । पुष्कर यहां सती मिष्ठान भंडार में काम करते थे और कुछ दिन पहले ही उनका परिवार गंगोलीहाट चला गया था। पुष्कर के साथ उनका बेटा रहता है , कल देर शाम पुष्कर दुकान की एक टेबल को साफ कर रहे थे तभी वे टेबल के माध्यम से करंट की चपेट में आ गए । दरअसल पुष्कर जिस पर को साफ कर रहे थे उसके ठीक बगल से ही बिजली के मीटर की केवल जाती है और यह केवल कट चुकी थी। जिससे टेबल का संपर्क सीधे बिजली के तार से हो रहा था यही नहीं दुकान में इससे ठीक पहले फर्श की धुलाई की गई थी और फर्श पर पानी होने के कारण पूरी टेबल पर करंट दौड़ रहा था। पुष्कर ने जैसे ही टेबल को साफ करने के लिए उस पर हाथ लगाया वह करंट की चपेट में आ गए। दुकान स्वामी ने उन्हें टेबल से छुड़ाने का बहुत प्रयास किया लेकिन काफी देर बाद पुष्कर टेबल से दूर किये जा सके। उसके बाद दुकान स्वामी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और उसे चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। जहां उसका आज पीएम किया जाएगा। गंगोलीहाट से पुष्कर के परिजन हल्द्वानी के लिए रात को ही निकल पड़े थे, और वे तड़के ही हल्द्वानी पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *