पिथौरागढ़: युवक ने ईमानदारी से किया प्रेरणादायी कार्य, सोने की दो तोले की नथ लौटाई

पिथौरागढ़, 26 अगस्त। यहां एक युवक ने बेहद ईमानदारी का परिचय देकर प्रेरणादायी कार्य किया है। इस ग्रामीण युवक को पिथौरागढ़ की सउ़क पर दो…

पिथौरागढ़, 26 अगस्त। यहां एक युवक ने बेहद ईमानदारी का परिचय देकर प्रेरणादायी कार्य किया है। इस ग्रामीण युवक को पिथौरागढ़ की सउ़क पर दो तोले की सोेने की नथ मिली और ईमानदारी से पुलिस को सौंपी। पुलिस ने पड़ताल कर संबंधित महिला को वह नथ सौंपी।
हुआ यंू कि पिथौरागढ़ जिले का भूलागांव निवासी युवक रोहित चन्द पुत्र भरत चन्द निवासी पिथौरागढ़ में स्थित कमल बारात घऱ के समीप से गुजर रहा था। इसी बीच उसे सड़क पर पड़ी सोने की एक नथ मिल गई। यह नथ लगभग दो तोले की थी। युवक पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ नथ लेकर कोतवाली पिथौरागढ़ पहुंचा। जहां उसने वाकया बताते हुए कोतवाली में नथ को प्रभारी निरीक्षक के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने नथ के डिब्बे में लिखा ज्वैलर्स के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क साधा और बात कर नथ का हुलिया बताते हुए जानकारी प्राप्त की। ज्वैलर्स ने बताया नथ के हुलिया के आधार पर बताया कि यह नथ उनकी दुकान से कुछ समय पहले पिथौरागढ़ के मड़ क्षेत्र के ग्राम बिसखोली एवं हाल निवासी पितरौटा पिथौरागढ़ की एक महिला ने बनवाई थी। दुकानदार ने महिला का मोबाइल नंबर भी दिया। इस नंबर पर पुलिस ने सम्पर्क साधा। तो महिला ने नथ की सही-सही पहचान बनाई। पुलिस ने महिला को थाने बुलाया। सही पहचान मिलने के बाद पुलिस ने वह नथ संबंधित महिला को सौंप दी। जिसे पाकर महिला बहुत प्रसन्न हुई और उसने पुलिस व युवक का आभार जताया। साथ ही युवक रोहित चन्द की ईमानदारी की सभी ने प्रशंसा की और उसके ईमानदारी के परिचय को सराहनीय बताया। पुलिस ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। वास्तव में रोहित की ईमानदारी बेहद सराहनीय व प्रेरणादायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *