हल्द्वानी न्यूज : अमृत योजना के कार्यों में गुणवत्ता से न हो कोई समझौता- नवाब

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अपने आवस में अधिकारियों की बैठक लेते हुए हल्द्वानी शहर के राजपुरा क्षेत्र, जवाहर नगर, वनभूलपुरा…

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अपने आवस में अधिकारियों की बैठक लेते हुए हल्द्वानी शहर के राजपुरा क्षेत्र, जवाहर नगर, वनभूलपुरा क्षेत्र इन्द्रा नगर, बड़ी लाईन, छोटी लाईन अमृत योजना के तहत लगभग 19 करोड़ रूपये के पेयजल, सीवर लाईन कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने समीक्षा दौरान अधिकारियों व ठेकेदारों को समय पर कार्य पूरा करने तथा दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए वर्षाकाल से पूर्व पेयजल लाईन कार्य व सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा अमृत योजना फेस-टू में बचे हुए क्षेत्र की गलियों की सम्पर्क लाईनों का आगणन प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिये।


नवाब ने कहा कि अल्पसंख्यक के स्कूलों को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत आगणन प्रस्तावों के अनुसार धनरशि दिलाई जायेगी। उन्होने जीजीआईसी वनभूलपुरा में हाॅल व दस कमरे बनाने का आगणन प्रस्ताव बनाने के निर्देश अल्पसंख्यक अधिकारी को दिये। उन्होने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत काठगोदाम कब्रस्तान के चाहरदीवारी लिए 61 लाख रूपये पेयजल निगम को दे दिये गये है। उन्होने अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम को शीघ्र काम कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया की इसी योजना के अन्तर्गत नगर पालिका नैनीताल के धोबी घाट कृष्णापुर कब्रस्तान की बाउन्ड्री हेतु धनराशि 39 लाख 53 हजार, भवाली सेनेटोरियम के पास मुस्लिम कब्रस्तान 16 लाख 42 हजार रूपये योजना के तहत दे दिया गया है, उन्होने कार्यो टेंडर प्रकिया पूर्ण कर कार्य शुरू करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। साथ ही जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को समय-समय पर कार्यो की प्रगति रिर्पोट देने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गौजाजाली जोशी विहार में विश्व बैंक योजना से 20 करोड रूपये टयूवेल व पेयजल लाईन, ओवर हेड टेंक टेंडर प्रकिया हो गयी है। कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। उन्होने कहा कि राजपुरा व वनभूलपुरा क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था जिनमे कई खामियां पाई गई। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को 15 दिन के भीतर सभी खामियां दूर करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम मृदुला सिंह, सहायक अभियंता एके जोशी, नायब तहसीलदार एचसी बुधलाकोटी, नगर शिक्षा अधिकारी हरीश बिष्ट, भाजपा के इसरार हुसैन, फारूख अंसारी, आफसी अली, नाजीम, सुलेमान अनवार, पार्षद महेश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *