रामनगर : सघन वन क्षेत्र में विशाल टाइगर की मौत से मचा हड़कंप

सीएनई रिपोर्टर, रामनगर यहां वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत आमपोखरा रेंज में घायल अवस्था में मिले एक बाघ की मौत हो गई। बाघ के मौत…

सीएनई रिपोर्टर, रामनगर

यहां वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत आमपोखरा रेंज में घायल अवस्था में मिले एक बाघ की मौत हो गई। बाघ के मौत के कारणों को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। यह मामला अवैध शिकार से जुड़ा है या फिर आपसी संघर्ष में बाघ की जान गई, इसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।

उल्लेखनीय है कि आज तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज में बाघ के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना वन विभाग को मिली। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। यह बाघ आमपोखरा रेंज के अन्तर्गत पश्चिमी शिवनाथपुर बीट के पथरूवा नाले में गंभीर अवस्था में था।

सूचना पर रामनगर से वन विभाग की रेसक्यू टीम घटना स्थल पहुंची, लेकिन तब तक बाघ ने दम तोड़ दिया था। प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त शाही ने बताया कि यह 9 वर्षीय नर बाघ है। डीएफओ तराई पश्चिमी वन विभाग बलवंत सिंह शाही ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम वन विभाग की कार्यशाला में कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके बाद ही बाघ की मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। हालांकि बाघ के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिससे लगता है कि वह आपसी संघर्ष या किसी अन्य वन्य जीव द्वारा किये गये हमले में मारा गया होगा।

इधर बाघ की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। ज्ञात रहे कि अकसर बाघ इलाके को लेकर होने वाले आपसी संघर्ष तथा बड़े वन्य जीवों ​के शिकार के दौरान अचानक शिकार द्वारा हमलावर हो जाने पर भी मारे जाते हैं। संरक्षित प्रजाति का यह जीव रामनगर वन क्षेत्रों की शान समझा जाता है। बाघों को देखने के लिए हर साल हजारों की तादात में पर्यटक जिम कार्बेट नेशनल पार्क का रूख किया करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *