Haldwani Breaking: लाखों के जेवरात व नगदी उड़ाने वाला चोर दबोचा, माल बरामद

रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटों में चोरी का खुलासा, पुलिस को इनामसीएनई रिपोर्टर, नैनीतालवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद नैनीाताल में…

रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटों में चोरी का खुलासा, पुलिस को इनाम
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद नैनीाताल में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान पुलिस जारी रखे हुए है। इसी क्रम में जिले के थाना बनभूलपुरा अंतर्गत हुई जेवरातों व नगदी की बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया और चोर को दबोचते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए आज चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर लिया। चोरी का आरोपी सलीमउद्दीन उर्फ साहिल पुत्र नसरुद्दीन निवासी गौजाजाली वार्ड नंबर 59, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल को दबोचने के साथ ही उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद कर लिये। जिसे रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटों के अंदर पकड़ा गया है। चोरी के आभूषणों में एक गले का हार, 01 एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, 01 जोड़ी बाली, 02 जोड़ी झुमके शामिल है। इसके अलावा 01.09 लाख की नगदी बरामद किए हैं। आरोपी के विरूद्व थाना बनभूलपुरा में धारा-380, 457, 411 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

उल्लेखनीय है कि चोरी के आरोपी सलीमउद्दीन उर्फ साहिल ने रात रेशमा पत्नी इस्तियाब उल नबी, निवासी वार्ड नंबर 59, गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और सोने जेवरात व नगदी चुरा लिये। यह आरोपी बरेली रोड की ओर आंवला चौकी गेट से अन्दर जंगल में भागते हुए पकड़ा गया। पुलिस चोर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, आरक्षी मुन्ना सिंह व भूपेन्द्र ज्येष्ठा शामिल रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *