सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 2 सितंबर 2020
पुलिस मुख्यालय से पिछले दिनों जारी पदोन्नति सूची में अल्मोड़ा में तैनात एक वरिष्ठ उप निरीक्षक व दो उप निरीक्षक शामिल हैं। ये तीनों अब निरीक्षक बन गए हैं। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार तीनों को बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने निरीक्षक पद के अनुसार तीसरा स्टार लगाया। इनमें एसआइ श्याम सिंह रावत (वाचक), अल्मोड़ा कोतवाली की एसएसआइ बसन्ती आर्या, एसआइ भानु प्रकाश (प्रभारी सीपीयू) शामिल हैं। डीएसपी वीर सिंह ने तीसरा स्टार लगाते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में भी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल, प्रभारी निरीक्षक एसआईओ सन्तोष बगडवाल, आशुलिपिक महेश कश्यप, प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी, एसआईएम प्रहलाद राम आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा : ओहदा बढ़ने से जुड़ा तीसरा स्टार, कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा के साथ मिली शुभकामनाएं
RELATED ARTICLES