HomeBreaking Newsहल्द्वानी न्यूज : यह खबर नहीं आपके लिए भी चेतावनी है, सावधान...

हल्द्वानी न्यूज : यह खबर नहीं आपके लिए भी चेतावनी है, सावधान रहिए—एक तो पकड़ा गया न, जाने कितने घूम रहे हैं ऐसे

हल्द्वानी । एक पूर्व फौजी को लूटने के मामले में पुलिस ने ऐसे आटोचालक को गिरफ्तार किया जिसने सैनेटाइजर छिड़कने के नाम पर पीड़ित को बेहोशी की दवा सुंघा दी और उसी वक्त बैंक से निकाली गई 18 हजार रुपये की नकदी व अन्य कागजात लेकर फरार हो गया था। यह घटना 27 अगस्त को हुई थी।
पुलिस के अनुसार चांदमारी, काठगोदाम जनपद नैनीताल निवासी लक्ष्मण सिंह ने थाना बनभूलपुरा में सूचना दी कि 27 अगस्त को वह काठगोदाम स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अपने पेंशन के रुपए निकालकर घर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया जिसमें चालक के अलावा अन्य कोई व्यक्ति नहीं बैठा था ऑटो चालक द्वारा सैनिटाइजर छिड़कने के बहाने उनके ऊपर नशीले पदार्थ का छिड़काव कर दिया जिसके कुछ समय पश्चात वह बेहोश हो गया। उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर ऑटो चालक बैंक से निकाली गई 18हजार रुपये की राशि, आधार कार्ड तथा एक मोबाइल तथा अन्य दस्तावेज लेकर उड़न छू हो गया।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना की गहनता से जांच करते हुए भारतीय स्टेट बैंक काठगोदाम से गौलापुल जाने वाले विभिन्न मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न ऑटो चालको से जानकारी एकत्रित करते हुए पूर्व फौजी के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मोहल्ला चौधरी सिवाना थाना कोतवाली शहर जिला बुलंदशहर निवासी युवक को दबोच लिया। वह वर्तमान में काबुल का बगीचा, थाना बनभूलपुरा में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे हुए 12000 नगद आधार कार्ड एवं पूर्व फौजी के पेंशन से संबंधित दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया कि सेवानिवृत्त फौजी से लूटे गए 18हजार रुपये में से उसने 6000 रुपये खर्च कर दिए। लूटा गया मोबाइल घटना के दिन ही रास्ते में कहीं गिर गया। पुलिस टीम में एसआई कृपाल सिंह,आरक्षी अनिल शर्मा व परवेज अली शामिल थे।

बद्दी ब्रेकिंग : दासोमाजरा में लगी ट्रक में रखे मक्की घास को आग, दमकल दस्ते ने बुझाई आग, पीड़ित काश्तकार बोला—सरकार मुआवजा दे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments